बाड़मेड़। राजस्थान के बाड़मेड़ में मंगलवार को हुए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मैराथन बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने कई घोटाला और कार्यों में देरी को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां सिर्फ समोसा खाने आते हैं क्या? साथ ही कलेक्टर टीना डाबी पर भी तंज कसा है.

टांका निर्माण, अवैध खनन और जांच में देरी पर नाराजगी

सांसद ने लंबित टांका निर्माण रिपोर्ट, अवैध खनन पर कार्रवाई की धीमी रफ्तार, सीटी स्कैन मशीन की स्थापना में देरी और नगर परिषद घोटाले की जांच सुस्त रहने पर अधिकारियों को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि “अगर अधिकारी बिना तैयारी के बैठक में आते रहेंगे तो यह सरकारी धन की बर्बादी है.”

बैठक में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल और बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी भी मौजूद रहे.

कलेक्टर टीना डाबी से तीखे सवाल

टांका निर्माण पर लगी रोक हटाने की रिपोर्ट लंबित रहने पर सांसद बेनीवाल ने कलेक्टर टीना डाबी से सीधे सवाल पूछे. राष्ट्रपति सम्मान पर उन्हें बधाई देते हुए तंज कसते हुए कहा—“क्या आप दोबारा सम्मानित नहीं होना चाहतीं? रिपोर्ट अभी तक क्यों नहीं भेजी गई? अगर समय पर रोक नहीं हटी तो पानी का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा.”

अवैध खनन पर विभागों के विरोधाभासी बयान

मोकाब ग्राम पंचायत की जमीन पर कथित अवैध खनन और सड़क निर्माण का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा. खनन विभाग ने खनन से इनकार किया, जबकि पीडब्ल्यूडी ठेकेदार का नाम तक नहीं बता सका. इस पर सांसद भड़क उठे और कहा- “अगर खनन नहीं हुआ, तो सड़क के लिए मुरम कहां से आई? और अगर सड़क बनी ही नहीं, तो ठेकेदार अज्ञात कैसे?”

उन्होंने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा-“क्या आप लोग यहां सिर्फ चाय-समोसा खाने आते हो?”

‘सब ठीक’ दिखाने पर नाराज

बैठक में धोरीमन्ना क्षेत्र के मांगता गांव में अवैध खनन व विस्फोटों से ढाणियों और स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचने की शिकायतें भी उठीं. सांसद ने कहा कि ग्रामीणों और स्कूल प्रिंसिपल की कई शिकायतों के बावजूद विभाग फाइलों में ‘सब ठीक’ बताकर मामले को दबा रहा है. सांसद बेनीवाल ने चेतावनी दी कि जनता से जुड़े मामलों में लापरवाही और टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m