बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में ईवीएम (EVM) ले जा रही बस के साथ भयंकर हादसा हुआ है. यहां ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गई. इसमें 3 ईवीएम (EVM burnt) जल गई हैं. हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास मंगलवार रात 11.30 बजे हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. सभी कर्मचारी सुरक्षित है.

इंदौर के कचरा प्लांट में लगी भीषण आग: कई किलोमीटर तक फैला धुआं, मौके पर दमकल टीम मौजूद

बस साईखेड़ा क्षेत्र में मतदान के बाद कर्मचारियों और ईवीएम लेकर बैतूल आ रही थी. इसमें 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे. आग भड़कते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सभी मतदान सामग्री लेकर जल्दी नीचे उतर गए. ड्राइवर ने भी कूदकर अपनी जान बचाई.

कर्मचारियों को दूसरी बस से बैतूल लाया गया

सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को मौके पर भिजवाया गया। टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. वहीं, कर्मचारियों और ईवीएम को लाने के लिए दूसरी बस भेजी गई. इसके बाद उन्हें बैतूल लाया गया.

MP 9th 11th Supplementary Exam Time Table 2024: जून में आयोजित होंगे 9वीं-11वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम, बोर्ड पैटर्न पर बनेंगे प्रश्नपत्र

बस के गियर बॉक्स से भड़की आग

बताया जा रहा है की बस के गियर बॉक्स में आग लगी, जो तेजी से फैली. आग देख ड्राइवर ने मतदान कर्मियों को तत्काल नीचे उतरने का कहा और बस धीमी कर नीचे कूद गया. बस में मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्र के मतदान कर्मी सवार थे.

बैतूल-हरदा लोकसभा सीट पर 72.65% मतदान

बैतूल-हरदा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार शाम 6 बजे मतदान थम गया. यहां पर 72.65% फीसदी लोगों ने वोट डाला. इस बार यहां से 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा के डीडी उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,32,293 मतदाता हैं. इसमें 1,18,893 पुरुष और 1,13,393 महिला मतदाता और 7 अन्य मतदाता शामिल हैं.

बड़ी खबर: मतदान कर्मियों के साथ EVM लेकर लौट रही बस में लगी भीषण आग, चलती गाड़ी से कूदा ड्राइवर, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H