अमित कोडले, बैतूल। मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं। जिससे दलबदल का दौर भी जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के बैतूल में कांग्रेस विधायक निलय डागा (Congress MLA Nilay Daga) का आरएसएस (RSS) के एक कार्यक्रम में जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
दरअसल, नारद जयंती के मौके पर आरएसएस ने बैतूल के जेएच कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मान किया गया। इसका आयोजन आरएसएस के प्रचार विभाग ने किया था। जिसमें कांग्रेस विधायक निलय डागा ने भी शिकरत की। हालांकि बताया जा रहा है कि जैसे ही कांग्रेस विधायक को खबर हुई यह क्रायक्रम संघ का है तो वो बीच से ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए।
जब इसके बारे में विधायक निलय डागा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था, उसके साथ उनका पारिवारिक संबंध है और वो कार्यक्रम पत्रकारों के सम्मान से जुड़ा था इसलिए वो वहां गए थे। कांग्रेस विधायक ने यह कहा कि वो मरते दम तक कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों विधायक डागा और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच चक्काजाम को लेकर खूब बहस बाजी हुई थी। इसका विवाद अब भी बैतूल में चल ही रहा है।
BIG NEWS: इंजीनियर हेमा मीणा नौकरी से बर्खास्त, छापे में निकली थी करोड़ों की मालकिन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक