भोपाल/ ग्वालियर। राजधानी भोपाल में गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गौ माता की पूजा और गौ सेवा कर किया। इस दौरान सीएम ने बीमार और घायल गौवंश को इलाज मुहैया कराने एंबुलेंस सेवा योजना की शुरुआत की। डायल ‘1962 नंबर कॉल करने पर यह सुविधा मिलेगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि सृष्टि के कण-कण में भगवान समाये हुए हैं। ‘आत्म सार्वभूषयतु’ जिसमें गौ माता भी सम्मिलित है।
इसलिए गाय को हमने माता के रूप में माना है। कोई आलोचना कर सकता है कि गाय के लिए एम्बुलेंस आ रही है। गाय हमारी माता है हम उनकी पूजा करते हैं। हर भगवान के वाहन पशु के रूप में है। रोज सुबह मैं पूजा करने के बाद अपनी गायों को रोटी खिलाता हूं फिर नाश्ता करता हूं।

Exclusive: इंजीनियर के घर छापे में चौंकाने वाले खुलासे, 70 विदेशी नस्ल के कुत्ते, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कारें, करोड़ों के कृषि उपकरण, महंगी शराब बरामद

सीएम ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के लिए 400 एंबुलेंस आवंटित की गई हैं। हर एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, पैरावेटरिनरी स्टाफ और सहायक संचालक होंगे। कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर 1962 आप नोट कर लें। पिछले चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में हमने गौ माता के लिए एम्बुलेंस प्रारंभ करने का वादा किया था और इसे आज पूरा कर दिया है।

BIG NEWS: इंजीनियर हेमा मीणा नौकरी से बर्खास्त, छापे में निकली थी करोड़ों की मालकिन

सीएम ने कहा कि गौमाता को अगर बचाना है तो समाज का सहयोग आवश्यक है। सरकार के साथ समाज को आगे आना होगा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में गौ-वंश के वध पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है। अगर कोई गौ माता की हत्या करेगा तो उसे 7 साल की सजा दी जाएगी। गौ-माता को काटिंग में जाने वालों का वाहन राजसात कर लिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को 900 रुपए प्रति महीने गाय पालन के लिए दिए जाएंगे। ऐसे 22 हजार किसानों को हम इसी महीने 900 की किस्त जारी कर रहे हैं। हमारे आदिवासी भाई-बहन आदिवासी क्षेत्रों में गाय खरीदेंगे और गौ-पालन करेंगे तो दो गायों के लिए उन्हें 90% सब्सिडी दी जाएगी।

सीएम की बड़ी घोषणाएं

  • मध्य प्रदेश सरकार गाय का गोबर ख़रीदेगी। किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम करें
  • प्रदेश में फिनाइल की जगह गौ- नाइल बनाएंगे।
  • गौ-वंश वन विहार बनाए जाएंगे, जल्द इसका मॉडल किया जाएगा।
  • किसानों से अपील है भूसा बनाए , पराली ना जलाये
  • गौ शाला में गाये को भूखा नहीं रहने देंगे।
  • हम चार-पांच पंचायत को मिलाकर बड़ी गौ शाला बनाएंगे
  • गौ शाला प्रबंधन के लिए अपर कलेक्टर स्तर का एक अधिकारी की नियुक्त करेंगे।

मप्र सरकार कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार की नकलकांग्रेस

गोबर खरीदने की घोषणा पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने निशाना साधते हुए कि एमपी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की नकल कर रही है। आगे गोमूत्र भी खरीदेगी, लेकिन इन सब से कुछ नहीं होगा। क्योंकि, गाय के लिए 20 साल में इन्होंने कुछ नहीं किया।

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी शिव भाटिया ने कहा कि आरएसएस का एक व्यक्ति बताइए, जिसने सड़क पर फिर रही गाय को घर ले जाकर पाला पोसा हो। बीजेपी के लोग सिर्फ राजनीति करते हैं। इनका समाज को ठीक करने, आगे डेवलपमेंट करने का कोई उद्देश्य नहीं है। यह लोग सिर्फ इस तरह की बातें करके लोगों को बरगलाते हैं। इस बार जनता समझ चुकी है। बहुत जुमलेबाजी हो चुकी है, अब दिखावे के दिन चले गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus