अमित पवार,बैतूल। देश में अब लिंगानुपात में तेजी से सुधार हो रहा है. इसकी वजह समाज की बदलती सोच और वो लोग जो बेटियों के प्रति समाज की सोच को बदलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसी ही एक टीम मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सक्रिय है. ये टीम बेटियों का महत्व समझाने के लिए साल के पहले दिन जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट देकर उन्हें और मां को सम्मानित किया.

बैतूल के जिला अस्पताल में 31 दिसंबर 2022 की रात 12 बजे से 1 जनवरी 2023 की दोपहर तक जन्मी 24 बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट देकर सम्मानित किया गया. बेटियों के जन्म पर एक सकारात्मक माहौल बने इसके लिए बैतूल में एक टीम सक्रिय है. जिसमें शिक्षक, व्यापारी और समाजसेवी शामिल हैं.

कांग्रेस विधायक ने नए साल के जश्न में ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर की फायरिंग: VIDEO VIRAL होने के बाद गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

ये टीम साल के पहले दिन जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट देकर उनका सम्मानजनक स्वागत करती है. इस बार भी इस टीम ने 2 बेटियों को सोने के और 22 बेटियों को चांदी के लॉकेट देकर उनका और उन्हें जन्म देने वाली मां का सम्मान किया है. जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है.

फिल्मी स्टाइल में चंदन की तस्करी: करीब 3 क्विंटल लकड़ी और चंदन का तेल जब्त, फैक्ट्री मैनेजर समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

MP की सियासतः उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- राहुल अपनी यात्रा को POK तक ले जाएं और भारत में जोड़कर दिखाए, तब मानेंगे भारत जुड़ गया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus