अमित कोडले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवार शख्स सड़क पर ही अपनी दो पहिया वाहन को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने सजगता से फायर सेफ्टी उपकरण की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। घटना कोतवानी थाना अंतर्गत मोल्लाह पेट्रोल पंप चैक की है।

जानकारी के मुताबिक, एक शख्स अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा था। पेट्रोल डलवाने के बाद उसके बाइक में अचानक बाइक में आग लग गई। आग लगते ही युवक बाइक को सड़क पर खड़ा कर दूर भाग गया। देखते ही देखते बाइक आग की चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भड़कती आग पर काबू पाया।

MP Weather Update: प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले बरसेंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट, सीधी में सुबह से हो रही बारिश

इधर, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही कोतवानी थाना पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था।

करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन अवैध अतिक्रमण से मुक्त, पुलिस और नगर पालिका ने की संयुक्त कर्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus