नीमच। नीमच से बड़ी खबर सामने आई है, यहां करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को पुलिस-प्रशासन और नगर पालिका ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है। इस दौरान खेत में खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट कर दिया।

पुलिस-प्रशासन व नगर पालिका नीमच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नीमच के बगीचा नंबर 12 क्षेत्र में स्थित करीब 11 बीघा खेत की जमीन से अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। वहीं पास ही एक अन्य व्यक्ति के द्वारा धार्मिक स्थल के समीप बनाए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया। जिसे लेकर विवाद की स्थिति बनी हुए है।

ग्वालियर में डेंगू का प्रकोपः दो संक्रमितों में एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल, जिले में 565 मरीज सामने आ चुके

प्रशासन की कार्रवाई के दौरान, विवाद में महिला और परिजनों की पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बहस हुई और स्थिति झूमाझटकी तक आ पहुंची। हालांकि समझाइए के बाद मामला शांत हुआ। मिली जानकारी के अनुसार उक्त जमीन नगर पालिका की है, जिस पर लक्ष्मी नारायण नामक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर रखा था। इस संबंध में न्यायालय के द्वारा कई बार नगर पालिका के पक्ष में फैसला दिया जा चुका है।

MP की सियासतः बीजेपी उम्मीदवारों पर कमलनाथ ने साधा निशाना, एक्स पर लिखा- भाजपा ‘भगदड़ जर्जर पार्टी’ बन गयी

गौरतलब है कि इस स्थान पर नगर पालिका द्वारा एक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए यह भूमि नगर पालिका ने अपने कब्जे में ले ली है। वहीं इस कार्रवाई में 5 जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम ममता खेड़े, सीएसपी फूलसिंह परस्ते सहित भारी संख्या में पुलिस बल और नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus