कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कराते के नेशनल खिलाड़ी विष्णु (National player Vishnu) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामूली विवाद पर सीनियर खिलाड़ियों ने लोहे की रॉड से उस वक्त तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। शरीर पर आए जख्म बर्बरता की कहानी बयां कर रहे हैं। बेटे के साथ हुई मारपीट की जानकारी लगते ही पिता बैतूल से जबलपुर आए और उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामले की शिकायत लार्डगंज थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बैतूल निवासी विष्णु जबलपुर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉस्टल में रहकर कराटे की ट्रेनिंग ले रहा है। 4 तारीफ को विष्णु का बर्थडे था, बर्थडे सेलिब्रेट करने उसके कुछ दोस्त हॉस्टल पहुंच गए, जहां पर विष्णु अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। हॉस्टल में पार्टी चलने की खबर मिलते ही सीनियर खिलाड़ी पहुंच गए और पार्टी बंद करने के लिए कहा। विष्णु ने जब पार्टी बंद करने का कारण पूछा तो सीनियर भड़ गए। पहले तो विष्णु के साथ धक्का मुक्की करते हुए लोहे की रॉड से उसे बुरी तरह पीटा, जिससे विष्णु के पीठ, हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सीनियर खिलाड़ियों द्वारा किए गए हमले से विष्णु बेहोश हो गया।
विष्णु के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी मिलते ही पिता अमरनाथ बैतूल से जबलपुर पहुंचे और हर्ष चौहान, कोच गौरव सिंधिया, आर्यन प्रताप सिंह, शशांक तिवारी और राणा समशेर सिंह के खिलाफ मारपीट की शिकायत भारतीय खेल प्राधिकरण व लार्डगंज थाने में की। साथ ही विष्णु को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक