अमित कोड़ले, बैतूल। अभी तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में सबसे तेज रफ्तार में साफा बांधने का रिकॉर्ड दर्ज था। लेकिन अब सबसे बड़ा साफा बांधने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है और ये रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के बैतूल के रहने वाले युवा अधिवक्ता आदित्य पंचोली ने बनाया है। आदित्य ने मात्र 49.4 मिनट में 132,28 मीटर का साफा बांधकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस उपलब्धि से एमपी के साथ-साथ बैतूल का नाम रोशन हुआ है। मंगलवार को आदित्य को गिनीज बुक ने सर्टिफिकेट भी भेज दिया है।

गौहत्या मुसलमान करते हैं ये धारणा गलत: दिग्विजय सिंह ने कुरान शरीफ का दिया हवाला, BJP सांसद बोले- आजादी के बाद खुद ही नैरेटिव बना लिया, गाय हिंदू या मुसलमान की क्यों हो गई ?

आदित्य पंचोली ने बताया कि वह अभी तक विभिन्न समारोहों में लगभग 20 हजार से अधिक साफा बांध चुके हैं। वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की जिज्ञासा ने ही उन्हें इसके लिए प्रेरित किया। इसके लिए उन्होंने अथक प्रयास किया। जिसे अमली जामा 26 अगस्त 2022 को पहनाया। उन्होंने कुछ बुद्धिजीवियों के समक्ष बकायदा टाइमिंग के साथ 750 लीटर की सिंटेक्स टंकी पर 132,28 मीटर लंबा और 2.61मीटर चौड़ाई का साफा महज 49.4 मिनट में बांधा। इसके बाद वीडियो को गिनीज बुक को भेजा। गिनीज बुक ने अब सर्टिफिकेट भी भेज दिया है।

इंदौर में फिर धर्म परिवर्तन: हिंदू धर्म के भगवान में कोई शक्ति नहीं, ईसाई धर्म अपना लो, बार-बार धमकी देने पर पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई FIR

अब सबसे तेज साफा बांधने के रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य

आदित्य पंचाली ने बताया कि अब उनका लक्ष्य सबसे तेज साफा बांधने के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का है। जिसका रिकॉर्ड गिनीज बुक में मात्र 20 सेकंड है। वो इसके लिए ‘अभ्यास’ कर रहे हैं। जल्द ही वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

MP में होली से पहले ‘मिलावटी दारू’ पीने से 2 लोगों की मौत: शराब पीते ही बाद मुंह से निकलने लगा झाग और थम गई सांसें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus