आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) भाषण दें और वह सुर्खियों में न आये ऐसा कम ही होता है। ताजा बयान उन्होंने गौहत्या (Cow slaughter) और मुसलमानों को लेकर दिया है। जो चर्चा का विषय बन गया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह धारणा गलत है कि मुसलमान गौहत्या करते हैं। इस पर बीजेपी सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि आजादी के बाद खुद ही नैरेटिव बना लिया है। गाय हिन्दू या मुसलमान की क्यों हो गई ?

दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह नीमच (Neemuch) में एक निजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Multi Speciality Hospital) के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि शिरकत करने आये थे। इसी मंच पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना (Udai Lal Anjana), नीमच-मंदसौर क्षेत्र के भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता (Sudhir Gupta), भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार (Dilip Singh Parihar) भी अतिथि के रूप में मौजूद थे।

MP में मौसम का यू टर्न: आज भी इन जिलों में बारिश के आसार, बेमौसम वर्षा से फसलों को नुकसान, कमलनाथ ने की मुआवजे की मांग, CM बोले किसान चिंता न करें, कृषि मंत्री ने दिए सर्वे के निर्देश

वहीं सबसे पहले राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश (sant kamal muni kamlesh) ने गो सेवा का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री की प्रशंसा की, लेकिन जब भाजपा सांसद गुप्ता और विधायक दिलीप सिंह की बारी आई तो उन्होंने अपने-अपने तरीके से कांग्रेस पर कटाक्ष किये और सनातन धर्म संस्कृति का हवाला भी देते रहे।

दिग्विजय सिंह बोले गोसेवा अनादिकाल से हमारी संस्कृति

इन सबके बाद जब दिग्विजय सिंह का भाषण हुआ, तो उन्होंने गाय के दूध, मांस और गौहत्या पर अलग ही बात कह दी। उन्होंने कहा कि गोसेवा अनादिकाल से हमारी संस्कृति का हिस्सा है। यह गलत धारणा है कि गौहत्या मुसलमान करते हैं। इसके लिए दिग्विजय सिंह ने बाकायदा कुरान और हदीस का हवाला दिया और कहा कि इन ग्रंथों में लिखा है, दूध में गाय का दूध सबसे सेहतमंद है, कुरान में यह भी लिखा है कि गौ हत्या नहीं होना चाहिए।

MP में आज होलिका दहन की धूम, पुलिस भी अलर्ट: महिलाओं से अभद्रता, अवैध शराब कारोबारियों और असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर, ड्रिंक एंड ड्राइव वालों के काटे जाएंगे चालान

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कही ये बात

दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लेकिन आप नहीं मानेंगे क्योंकि विचारधारा अलग है। दिग्गी यहीं नहीं रुके वे बोले ईसा मसीह ने भी यही कहा है कि तू किसी को मत मार। वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं तो उसका पालन भी होना चाहिए। भाषण में कई बार दिग्विजय सिंह ने राम, तुलसी के दोहे, सनातन धर्म की बातें कर चुटकियां भी ली और कटाक्ष भी किये। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि आम आदमी, गरीब आदमी होगा मुख्यमंत्री का चेहरा। बड़ी ही चतुराई से कमलनाथ (Kamal Nath) का नाम नहीं लिया, हालांकि कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे यह जरूर कहा।

बीजेपी सांसद ने किया पलटवार

इधर भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता से जब दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर चर्चा की गई, तो उनका कहना था वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं किसी भी विषय पर बोल सकते हैं। हम तो कहते हैं यह बहुत अच्छा है, लेकिन गौहत्या को लेकर हमने तो कभी ऐसा नहीं कहा, ये पता नहीं क्यों आजादी के बाद से ही इन्होंने अपना नैरेटिव फिक्स किया, क्यों डाला किसी एक पर। गाय हिन्दू या मुसलमान की क्यों हो गई?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus