अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश का बैतूल जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि रुपए नहीं देने पर डॉक्टरों ने समय पर डिलीवरी नहीं करवाई, इस कारण उसकी हालत बिगड़ गई और आज उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

भ्रष्टाचार: लोकायुक्त ने BEO को 20 हजार रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, सस्पेंड न करने के बदले प्राचार्य से मांगे थे पैसे, कल भी एक हेड मास्टर हुआ था ट्रैप

दरअसल, महिला प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत के पड़ोसी गांव हिंगना की रहने वाली थी। वह अपने मायके बैतूल के घोड़ाडोंगरी आई थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। आज उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की महिला डॉक्टर ने ऑपरेशन से डिलीवरी करने के बदले उनसे पांच हजार रुपए मांगे। जब तक रुपए नहीं दिए, तब तक डिलीवरी नहीं कराई गई। दो दिनों तक प्रसूता तड़पती रही। सोमवार की रात रुपयों का इंतजाम करके डॉक्टर को दिए।

पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की दबंगई: सज्जन सिंह वर्मा के भतीजे ने प्रेमिका के पति का किया अपहरण, फिर कार में बंदकर बेरहमी से पीटा

परिजना का कहना है कि इलाज में हुई देरी होने से प्रसूता की मौत हुई है। डॉक्टरों ने इलाज करने में लापरवाही की। परिजनों ने मामले में उच्चस्तरीय जांच और डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग है।

सीएम के गृह ग्राम जैत के नजदीक है मृतिका का ससुराल

मृतिका का ससुराल प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत के पड़ोसी गांव हिंगना में है। गर्भवती होने पर मायके वाले ने उसे बैतूल के घोड़ाडोंगरी ले आए थे। दो दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर मायके वालों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां महिला ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद उसकी मौत हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus