अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 6 से 7 लोग झुलस गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी लोग पूजन कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए पहुंचे थे.

जानकारी के मुताबिक, घटना छिंदवाड़ा और बैतूल के सीमावर्ती इलाके की घटना है. बताया जा रहा है कि पेड़ के नीचे पूजा चल रहा था. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पूजा में शामिल होने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य 6 से 7 लोग झुलस गए. इसकी सूचना मिलते ही बोरदेही थाना पुलिस मौके पहुंची और झुलसे हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरख में भर्ती करवाया, जहां सभी का इलाज जारी है.

खूनी संघर्ष में 1 शख्स की मौत: समझौते के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल से ग्राम मोरखा पास होने के कारण सभी घायलों को वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस-प्रशासन घायलों के परिजनों से संपर्क कर रहा है.

बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में डूबे 3 नाबालिग, दो का मिला शव, एक की तलाश जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H