शंकर राय,भैंसदेही (बैतूल)मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के राजनेताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी शिरकत तेज कर दी है। भीड़ का लाभ उठाकर राजनेता अलग अलग तरह के क्रियाकलाप कर आम जन को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए है। ऐसा ही कुछ नजारा बैतूल जिले के भैसदेही मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना कार्यक्रम में देखने को मिला। जहां पर बैतूल हरदा हरसूद के सांसद दुर्गादास उईके इस विवाह समारोह में निकाह करने पहुंची दो मुस्लिम दुल्हनों के सार्वजनिक रूप से रुपए देते हुए पैर पढ़ते हुए नजर आए। तो वहीं दूसरी ओर इसी इसी कार्यक्रम में दुल्हो की बारात आगमन के दौरान भैंसदेही विधानसभा के विधायक धरमू सिंह सिरशाम और सांसद दुर्गादास उईके एक साथ आदिवासी गीत पर डांस करते हुए नजर आए।

मुरैना गोलीकांड: हत्यारों को पकड़ने में पुलिस नाकाम, IG ने इनामी की राशि बढ़ाकर 30 हजार किया, दो मर्डर के बदले हुई थी 6 लोगों की हत्या

खैर कार्यक्रम कोई भी हो, लेकिन इसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भिड़ को देखकर राजनेता अपनी और अपनी पार्टी की छवि आम जन के बीच में बनाने में लगे हुए है।अब ये दोनो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भैंसदेही विधानसभा के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों को दलगत राजनीति से नहीं देखना चाहिए। ये सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत कर खुशी जाहिर करने का तरीका है। ये दोनो जनप्रतिनिधि आम जन पहले है, बाद में राजनेता।

बुलेट बाइक पर पटाखा साइलेंसर लगाना पड़ा महंगा: ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान, जब्त कर चलाया बुलडोजर 

इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में उसमें सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। साथ ही सांसद एवं विधायक की मौजूदगी भी कार्यक्रम में रही।  जब शासन का उद्देश्य है कि हम विवाह करें धूमधाम से करें और उसमें कोई कमी महसूस ना हो उसके लिए गाजे-बजे के साथ बारात का स्वागत किया गया। इन बारातियों के स्वागत करने के लिए जितने भी जनप्रतिनिधि थे सभी लोगों ने नाच गाकर उत्सव मनाया और बारातियों का उत्साह के साथ स्वागत किया। इसमें कोई राजनीति नहीं है। यह हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus