अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से किसान परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रास्ते में वाहन खड़े करने की शिकायत से बौखलाए सरपंच परिवार ने मारपीट की है. फिलहाल, पुलिस पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी है.

दरअसल, यह घटना बाजार थाना क्षेत्र के सूरगांव की है. बताया जा रहा है कि सरपंच का परिवार खेत आने-जाने के रास्ते में भारी वाहन खड़े करते हैं. जिससे आवागमन में परेशानी होती है. जिसकी शिकायत किसान परिवार ने प्रशासन से की थी. इसी शिकायत से बौखलाए सरपंच परिवार ने किसान परिवार के साथ मारपीट की.

नर्मदा ब्रिज से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्राॅली: 1 व्यक्ति की मिली लाश, अन्य एक की तलाश जारी

उन्होंने रॉड और लाठियों से किसान परिवार के साथ मारपीट की. इस मारपीट की घटना में पीड़ित पक्ष के दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित पक्ष की मानें तो उन्होंने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन की है. लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

युवक के प्राइवेट पार्ट में आग लगाने का मामला: दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर BJP का पलटवार, कहा- उन्होंने तो जाकिर नाइक को शांति दूत बताया था, ये फिर एक ट्वीट लेकर बैठ गए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H