शंकर राय, भैसदेही (बैतूल)। बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जमीन विवाद में बहा खून: एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोग गंभीर घायल, 6 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, सावलमेंढा के माथनी गांव के निवासी बैतूल से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर वापस आ रहे थे, तभी झल्लार गांव के पास उनकी तेज रफ्तार टवेरा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने उनको बाहर निकाला। कार में नौ लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं।

मुश्किल में फंस सकती हैं सांसद प्रज्ञा सिंह: निर्वाचन शून्य घोषित करने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

घायलों को झल्लार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी इलाज कर रही है। कार में सवार सभी श्रद्धालु सावलमेंढा के माथनी गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

दिल दहला देने वाली वारदात: घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर युवती की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि बैतूल में आज से कथा वचक पं प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा प्रारंभ हुई है। बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने पहुंच रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus