अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई विधानसभा क्षेत्र में जनता से वोट मांगने जाना बीजेपी सांसद को महंगा पड़ गया। मुलताई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महतपुर में सांसद और भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। जनता ने उन्हें ही नहीं बल्कि मुलताई के विधायक चंद्रशेखर देशमुख को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे पांच साल में सांसद ने कभी महतपुर की ओर पलटकर भी नहीं देखा। पांच साल में कम से कम एक बार ही आ जाते और हाथ हिलाकर ही चले जाते तो जनता संतुष्ट हो जाती।

बीजेपी संकल्प पत्रः सीएम मोहन और वीडी शर्मा बोले- मोदी की गारंटी का है संकल्प, घोषणाएं पूरी होने में संशय रहता है संकल्प पत्र पर नहीं

ग्रामीणों के बीच वोट मांगने पहुंचे सांसद को एक ग्रामीण का माइक पर खरी-खोटी सुनाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो मुलताई के ग्राम महतपुर का है। जब सांसद और विधायक ग्रामीणों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात करने पंहुचे थे। वहीं वीडियो में बोल रहा शख्स स्वयं को भाजपा समर्थक बता रहा है। वहीं सांसद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता हुआ भी नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स स्कूल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है।   

कांग्रेस विधायक के घर कार्रवाई का मामला: नेता प्रतिपक्ष ने CM मोहन पर बोला हमला, कहा- राजनीतिक मर्यादा की सीमाएं लांघ रही आपकी सरकार

वीडियो में बोल रहे शख्स का कहना है की मुलताई के ग्राम महतपुर में भाजपा कार्यकर्ता 5 सालों में एक बार भी नजर नही आये। उन्होंने सांसद डी डी उइके के 5 साल और पूर्व सांसदों के 30 सालों की कार्यशैली पर सवाल उठाए , साथ ही ये भी कहा की ग्राम महतपुर में 30 सालों से गाँव के विकास के लिए सांसद निधि से कभी भी राशि नही मिली। उन्होंने ये भी कहा की हम चुनाव का बहिस्कार भी कर सकते है लेकिन ऐसा नहीं करेंगे हम जितने भी भाजपा के लोग है नोटा का बटन दबाएंगे ।

MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

वीडियो में ग्रामीण बोल रहा है कि हमारे यहां 2008 से स्कूल खुला है, आप चलकर देखें कैसे बच्चे पढ़ रहे हैं। क्या आपका यह दायित्व नही है कि साल में एक बार ही आप महतपुर ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में आकर हाथ हिलाकर चले जाते। हम पढ़े लिखे हैं, हम लोकतंत्र में जीने वाले लोग हैं। हमें दुख है कि हम तो कोई मांग ही नहीं करते। हमें नहीं चाहिए रोड, हम तो गड्ढे में रहने वाले लोग हैं। अब हमने मांग करना ही बंद कर दिया है। पिछले 30 साल में हमारे गांव में एक रूपया भी सांसद निधि का नही आया। क्या हम इसीलिए 90 प्रतिशत तक वोट देते हैं। हमने तो विधायक से भी कहा था कि हमें सरपंच पालने वाला काम नहीं, पुख्ता काम दीजीये ताकि हमारे बाल बच्चों को रोजी मिले, राेजगार मिले।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H