राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वीडी शर्मा ने कहा- अगले 5 साल की मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र है। 10 साल के संकल्प गारंटी के साथ पूरे किए, लोगों के सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र तैयार हुआ है। मप्र में 1100 स्थान पर सुझाव पेटी लगाई गई थी।26 हज़ार सुझाव मप्र के लोगों ने दिए है। 10 बड़े काम में मप्र भी अपनी भूमिका निभाएगा। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क इलाज का सुझाव मध्य प्रदेश से भी गया था।

हर लोकसभा में मेडिकल कॉलेज देंगे

सीएम मोहन ने कहा कि- मोदी ने 10 साल में भारत का विश्वास जीता दुनिया में भारत की साख बनाई है। संकल्प पत्र वह है जो पूरा किया जाए। घोषणा पूरी हो इसमें संशय रहता है लेकिन संकल्प में कोई संशय नहीं रहता। मध्य प्रदेश में पिछले संकल्प का अक्षरशः पालन हुआ है। मप्र में गरीबों को आवास, टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। मेडिकल टूरिज्म का नया रास्ता खुला है। हर लोकसभा में मेडिकल कॉलेज देंगे। एजुकेशन, युवा हर किसी का जीवन बदलने का संकल्प है।मोदी की बताई गई चारों जातियों का जीवन बदलने का संकल्प है।

1 साल में साढ़े 15 हजार करोड़ रेल विकास के लिए

एक दौर ऐसा था जब गणेश पूजन के लिए हमारे गणेशजी चीन बनाने लगा था, यह सब बदला है। स्वाभिमान, रोजगार भविष्य की आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा रहा है। हमने मध्य प्रदेश की ग्रोथ रेट 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 9% करने का टारगेट तय किया है। शहरों का विकास किसी एक दिशा में नहीं सर्वांगीण विकास करेंगे। बड़े और छोटे शहरों का सर्वांगीण विकास करेंगे। ग्रामीण आधारित रोजगार संभावनाएं भी जोड़ी गई हैं। क्षेत्रीय भाषा-बोली का संरक्षण करेंगे। 1 साल में साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए मध्य प्रदेश को रेल विकास के लिए मिला है। नकुलनाथ के कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खत्म कौन कर रहा है यह तो वही जानें हम तो नहीं कर रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H