अमित कोडले, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में बीते 17 अगस्त को युवा कांग्रेस के तहसील घेराव कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक आम सभा में युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष निलेश साबले ने आम जन को मंच से संबोधित करते हुए आरएसएस को देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन और बजरंग दल को गौ हत्या करने वाला संगठन बताया था, जिसके बाद में पूरे क्षेत्र में विरोध का दौर शुरू हो गया।
इसी मामले को लेकर आज हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से मुलताई थाना पहुंचकर कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त हेमंत देशमुख ने तो कांग्रेस के पूर्व PHE मंत्री वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे की भी गिरफ्तारी की मांग की है।
बड़ी खबर: BJP में शामिल होंगे 3 रिटायर्ड IAS! अमित शाह दिलाएंगे सदस्यता
हेमंत देशमुख ने बताया कि जब निलेश साबले सभा को संबोधित कर रहे थे तब उस समय विधायक सुखदेव पांसे भी वहां पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस बात का विरोध नहीं किया। इसलिए विधायक सुखदेव पांसे की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। अब इस मामले को लेकर दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर प्रारंभ हो गया है। अब यह मामला कितना तूल पकड़ता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।