ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्वालियर में आज 3 पूर्व आईएएस अफसर बीजेपी में हो सकते हैं। रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश, आरके मिश्रा, एमके अग्रवाल और राकेश श्रीवास्तव बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

कहा जा रहा है कि सभी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे। वेद प्रकाश और आरके मिश्रा अटल सभागार पहुंच भी गए हैं। यहां चार बजे अमित शाह पहुंचेंगे। हालांकि इस बारे में बीजेपी का कोई नेता कुछ भी नहीं बोल रहा है।

पत्रकार ने पूछा- कमलनाथ पर जो घोटाले के आरोप लगाए हैं, उसकी जांच कब होगी?, गृहमंत्री शाह बोले- जांच चल रही है, लेकिन यह सवाल कमलनाथ ने पुछवाया है तो जांच तेज भी हो सकती है

बता दें कि इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में अफसर भी राजनीति में किस्मत अजमा रहे हैं। इससे पहले सेवानिवृत्त आईएएस कवीन्द्र कियावत और रघुवीर श्रीवास्तव बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनको भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी।

उमा भारती ने बाहरी नेताओं को दी नसीहत: कहा- हम चुनाव लड़ना जानते हैं और जीतना भी, MP को शिवराज और उनकी टीम पर छोड़ देना चाहिए

ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: अमित शाह की मौजूदगी में चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus