शब्बीर अहमद, भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगा रहा है। इससे रोजगार के साथ-साथ करोड़ों की बचत होगी।

दरअसल, भेल प्रबंधन 20 करोड़ रुपये खर्च कर 5 मेगावाट का सोलर प्लांट लगा रहा है। यह सोलर प्लांट राजधानी भोपाल में सबसे बड़ा प्लांट है। इस सोलर प्लांट से साल में 80 लाख किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा।

भोपाल के नाम जुड़ा एक और तमगा: देश में सबसे अच्छी BCLL बस सेवा के लिए मध्यप्रदेश को मिला अर्बन मोबिलिटी अवार्ड

इससे एक साल में 5 करोड़ रुपये की बचत होगी। इतना ही नहीं इस बिजली से भेल टाउनशिप के 12 हजार परिवारों के घर रोशन भी हो सकते है। अभी भेल बिजली कंपनी से जरूरत की बिजली खरीदता है। सोलर प्लांट लग जाने के बाद भेल को बाहर से बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पहुंचे डिंडोरी: ननिहाल में फुल्की चाट का उठाया लुत्फ, कहा- क्रिकेट में आगे बढ़ने वाले बच्चों की करेंगे मदद

वहीं सोलर प्लांट बनने से 150 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अभी 6 एकड़ जमीन पर नई तकनीक से सोलर प्लांट बनाने पर काम किया जा रहा है। यह पूरा सोलर प्लांट 25 एकड़ में तैयार होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus