सुनील शर्मा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद पुलिस अवैध फैक्ट्री की 1000 हजार क्वार्टर गायब शराब को ढूंढने में जुटी हुई है. पुलिस एक कुएं में शराब की तलाशी कर रही है. माफिया ने इसी कुएं में शराब को डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी थी. कुएं से मिट्टी को निकाला जा रहा है.
दरअसल, इंदुरखी गांव में जहरीली शराब पीने से चार मौतों के बाद पुलिस ने महावीर गंज निवासी आशीष सिरोठिया और स्वतंत्र नगर निवासी धर्म सिंह बघेल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब से चार लोगों की मौत होने के बाद वो रतनपुरा क्षेत्र में स्थित एक गहरे कुएं में अवैध शराब को 28 पेटियों में भरकर डाल दिया है और उसके ऊपर दो ट्रॉली मिट्टी डाल दी थी.
जानकारी के बाद भिंड पुलिस जहरीली शराब की बरामदगी के लिए कुएं की मिट्टी निकलवाने की मशक्कत कर रही है. गुरुवार को दिन भर पुलिसकर्मियों ने मजदूरों की मदद से कुएं से मिट्टी निकाली, लेकिन मिट्टी ज्यादा होने के चलते शाम को काम रोकना पड़ा और अगले दिन यानी आज फिर मिट्टी निकालने का काम शुरु हो गया है. बता दें कि भिंड के रतनुपूरा में शराब बनाने के बाद मृतक अपने साथ शराब के 12 क्वार्टर ले गए थे और वही शराब पीकर चारों की मौत हुई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक