मनोज उपाध्याय, मुरैना/ एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद हैं। भिंड जिले में बीती रात सूने घर पर अज्ञात चोर ने हमला बोल दिया और वहां से 18 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह मुरैना जिले में बदमाशों ने सेंधमारी कर ब्रांडेड शराब की पेटियां और 40 हजार नगद लेकर भाग खड़े हुए।

सोने-चांदी के जेवरात पर किया साथ साफ

भिंड जिले के अग्रवाल काॅलोनी में अज्ञात चोर ने सूने घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल सुनील यादव का परिवार किसी कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था। इस बीच अज्ञात चोर मौके का फायदा उठाकर आलमारी में रखे सोने-चांदी पर हाथ साफ कर दिया। जब उन्होंने घर आकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा कर इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान सोने-चांदी के जेवरात को भूसे में दबाकर चोर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुजुर्ग की हत्या: विवाद में बीच बचाव करने आए बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी पिता सहित 3 पुत्र गिरफ्तार

शराब दुकान पर धावा

मुरैना में सिविल लाइन थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में बदमाशों ने धावा बोल दिया। दुकान की दीवार पर सेंध लगाकर 10 पेटी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब और 40 हजार नगद लेकर मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद शराब दुकान कर्मचारियों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने बादमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

राजधानी में दर्दनाक हादसा: ब्रिज से नीचे गिरी बाइक, एक की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus