राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. दरअसल, मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर आरोपियों के घर तोड़ने की मांग की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसके मकान पर बुलडोजर चलवा कर जमींदोज कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान मौके एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, सिटी कोतवाली टीआई के साथ भारी पुलिस बल की मौजूद रही.

ये है पूरा मामला

गुरुवार की देर रात बदमाशों ने गोल मार्केट पर दूध पीने गए सौरभ और अरुण को बेरहमी से पीट दिया था. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे. युवक दूध पीने पहुंचे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. मारपीट की घटना में अरुण और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में एटमिट करवाया गया था.

दूध पीने बाजार गए युवकों से मारपीट: इलाज के दौरान 1 की मौत, परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर किया प्रदर्शन 

डॉक्टर ने सौरभ की हालत नाजुक को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक सौरभ का शव उसके परिजन भिंड लेकर पहुंचे थे और भिंड-ग्वालियर रोड सुभाष तिराहे पर चक्का जाम कर दिया था. इसके बाद एसपी असित यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जाम को खोला था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m