एनके भटेले, भिंड। जिले की देहात पुलिस ने करीब 10 महीने पहले थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. साथ ही इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. खास बात यह है कि ये गैंग फौजियों के घरों को निशाना बनाती थी. इन चोरियों में आईएएस दीपेंद्र सिंह के घर हुई चोरी भी शामिल है. जिसका खुलासा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है. हालांकि गैंग का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र में बीते साल मई और जून महीने में हुई लूट और चोरियों की वारदातों का आखिरकार खुलासा हो गया है. देहात पुलिस ने इन वारदातों में शामिल 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी गई. देहात थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक गुरदास सही को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर और आउटर की कॉलोनियों में कुछ चोर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं. इसके बाद देहात थाना प्रभारी ने एक टीम बनाकर दबिश दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्होंने बीते साल मई में भारौली के पास हुई दो ट्रक से लूट की वारदात कबूली, आरोपियों ने बताया कि फायरिंग कर ट्रक रोके थे. एक ट्रक चालक से 12 हजार और दूसरे से 53 हज़ार की लूट की थी. इस के बाद बीहड़ों के रास्ते फरार हो गए थे.

इसके बाद आरोपियों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक के बाद एक तीन घरों में चोरियां करना भी कबूल किया. आरोपियों बताया कि वो चोरी के लिए फौजियों के घर को टारगेट करते थे. क्योंकि जवान ड्यूटी पर होने से घर में ज्यादातर महिलाएं होती थी. चोरों ने इसी के तहत पहली चोरी 9 जून को संतोष नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी हुसैन खान के घर की थी. वहीं दूसरी चोरी 14 जून को धर्मनगर निवासी महाराष्ट्र में आईएएस दीपेंद्र सिंह कुशवाह के घर की. तीसरी चोरी 30 सितंबर को अशोक नगर में आर्मी जवान राघवेंद्र सिंह के घर की. इस पूरी कार्रवाई में पुलिस का कहना है कि अभी एक और आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. फरार आरोपी इन सभी मामलों का मास्टरमाइंड है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मैं कभी बीजेपी नहीं छोड़ी, मुझे निकाला गया था: उमा भारती बोलीं- शिवराज जी से मेरी बात हो गई, मेरा पूरा फोकस शराबबंदी पर, अब राजस्थान और छग से कांग्रेस को बाहर करना है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus