एनके, भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार इलाके में सड़क निर्माण के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। तनातनी के बाद दोनों पक्ष के बीच गोलीबारी हुई है। इसमें दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गोली लगी है। जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, लहार थाना इलाके के धोनपुरा गांव में रहने वाले पान सिंह राजपूत और वीरेंद्र परिहार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। गांव में सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था, सड़क निर्माण को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पान सिंह ने अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे वीरेंद्र परिहार को कंधे में गोली लगी है। गोली लगते देख वीरेंद्र परिहार आक्रोशित हो गया और पान सिंह से बंदूक छीन कर उसी को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही पान सिंह की मौत हो गई।

MP में दो मजदूरों की मौत: सागर के साइलो केंद्र में जहरीले दवा के छिड़काव के दौरान मजूदर की मौत, बुधनी में स्वागत द्वार निर्माण में काम कर रहे मजूदर को लगा करंट, मौत   

घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लहार थाना पुलिस घायल और मृतक दोनों को लहार अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने पान सिंह को मृत घोषित कर दिया और घायल वीरेंद्र को ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गोलीबारी की घटना के बाद धोंनपूरा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

अनोखा मामला: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 170 साल की सजा, 34 लोगों से ठगे थे 72 लाख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus