एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में बीते मंगलवार की शाम लड़की छेड़ रहे बदमाशों का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। विवाद बढ़ने के बाद बदमाशों ने गोली मारकर शख्स की हत्या कर दी। मृतक का नाम नीलेश जाटव है। इधर युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार का गुस्सा फूट पड़ा।
ये था पूरा मामला
दरअसल भिंड शहर से सटे चंदनपुरा इलाके में दोस्त की बहन से छेड़छाड़ करने पर मृतक नीलेश जाटव, उसका भाई शैलेष व लड़की का भाई (नीलेश का दोस्त) विरोध करने पहुंचे थे। तभी छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों और नीलेश का विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने कट्टे से नीलेश को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।घटना के बाद नीलेश को अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नीलेश की मौत के बाद शोकाकुल परिवार में आक्रोश पनप उठा। हमला करने वाले आरोपियों कि संख्या पांच से छह के बीच बताई जा रही है.
MP CRIME: आपसी विवाद में दो गुटों के बीच फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत
घटना के बाद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत दल बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं, देहात थाना पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और पूरे मामले में आरोपियों की तलाश समेत आगे की विवेचना शुरू कर दी। इधर घटना के बाद परिजन व समाज के लोग एकत्रित हो गए और नीलेश की मौत पर विरोध प्रदर्शन कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है। उल्टा फरियादी पक्ष के व्यक्ति को ही आरोपी बना दिया है। पुलिस और मृतक के परिजनों की इस दौरान बहस भी हुई।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं उन्हें पकड़ने के लिए दबिश भी दे रही है। बता दें कि ये पूरा मामला चंदनपुरा इलाके का है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी दी जाए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक