मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस के संरक्षण में रेत का अवैध परिवहन चल रहा है. ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि आधा घंटे तक पुलिस रेत वाहन के पास खड़ी रही, लेकिन रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को नहीं पकड़ा गया. जब मीडिया के लोग वहां पहुंचे, तो पुलिस हाइवे और रेत वाला जारोनी की तरफ चला गया. पुलिस और रेत माफिया एक साथ खड़े होकर बतियाते रहे और फिर दोनों अलग अलग दिशा चले गए.
दरअसल पूरा मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के करुआ मोड़ का हैं, रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं पकड़ना पुलिस की कार्य प्रणाली पर संदेह व्यक्त कर रहा है. एक तरफ चंबल रेत पर सख्ती और दूसरी तरफ पुलिस माफिया के साथ गलबैया डाल रही है. यह मामला समझ से परे है. वीडियो में ट्रैक्टर खड़ा दिखाई दे रहा है और पुलिस भागने की बात कर रही है.
एसडीओपी दीपाली चंदौलिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली था कि पुलिस चौकी के स्थान पर कोई निर्माण कार्य कर रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर रेत का ट्रैक्टर खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस फोर्स कम होने से कोई जनहानि ना हो जाए, इस वजह से पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा नहीं किया. निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को पुलिस बुलाकर रेत माफिया और ट्रैक्टर के बारे में पूछताछ कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक