सुशील खरे, रतलाम। जिले के आलोट थाने की पुलिस पर तमंचे की नोक अवैध वसूली के आरोप (Allegations of illegal extortion at gunpoint) लगे हैं। दो पीड़ित द्वारा शपथ पत्र के साथ आरोप (allegations with affidavits) लगाने के बाद मामला गरमा गया है। पुलिस के खिलाफ बीजेपी के पदाधिकारी (BJP workers) और कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। पीड़ितों को कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) का साथ मिला है। वे लोग पुलिसकर्मी (Policeman) को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। धरने में बीजेपी वर्तमान व पूर्व मंडल अध्यक्ष भी शामिल हैं। बीजेपी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ता पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।

मामला बीती रात की है। गांव पिपलिया सिसोदिया के किसान शंकरलाल मालवीय ने शपथ पत्र देकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शपथ पत्र में बताया कि मैं जेसीबी से कुएं का मटेरियल हटा रहा था तभी रात में करीब 2:00 बजे थाने के 4 पुलिसकर्मी आए और मुझसे मशीन से नीचे उतरने को कहा और फिर मेरी कनपटी पर पिस्टल रख दी। मोबाइल छीन ली। पुलिसकर्मी मुझे लात घुसे देते रहे और बोले कि 50 हजार की व्यवस्था कर, नहीं तो तेरी जेसीबी व ट्रैक्टर थाने में ले जाकर झूठी एफआईआर दर्ज कर देंगे। मैं रुपए देने के लिए मना करता रहा। बाद में पुलिसकर्मी मुझे करीब एक किलोमीटर दूर ले गए और मुझसे 20 हजार छीन लिए।

Read more: UPSC Result: एमपी की स्वाति शर्मा को मिली 15वीं रैंक, संस्कृति सोमानी और पत्रकार की बेटी का भी चयन, बाबू का बेटा बनेगा IAS अफसर

जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर आलोट में इसी तरह के एक अन्य मामले में गोपाल अमरचंद माली निवासी विक्रमगढ़ ने भी शपथ पत्र दे कर पुलिस पर आरोप लगाया हैं। उन्होंने बताया कि मैं अपने घर का मकान तोड़ रहा था। घर का वेस्ट मटेरियल हटा रहा था तभी घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को जब्त करने के लिए पुलिस वाले आ गए। उन्होंने दबाव डाला और फिर अवैध तरीके से रुपए की मांग की।

Read More: एसडीएम की दबंगई: वीडियो बना रहे युवक को मारने के लिए दौड़े, शासकीय कार्य में बाधा बताकर भिजवाया जेल, देखें VIDEO

मामले में एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार ने जांच करने की बात कही है। इधर आलोट की एसडीओपी शाबेरा अंसारी का कहना है कि हमने प्रदर्शन कर रहे नेताओ से कहा है कि आप लिखित में शिकायत दें मैं जांच करवा लेती हूं। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला बीजेपी सरकार से जुड़ा है। बीजेपी नेता ही अपनी सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप में प्रदर्शन कर रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus