एनके भटेले, भिंड/धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अलग-अलग जिलों से पुलिस के साथ झड़प की खबर सामने आई है। पहली घटना निवाड़ी से है, जहां वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव हो गया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं दूसरा मामला भिण्ड जिले का है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद एक आरोपी को अवैध रायफल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव
निवाड़ी जिले में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पथराव हो गया है। घटना चुरारा ग्राम की बताई जा रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि पथराव करने के साथ मारपीट भी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम पर वारंटी के परिजनों ने पथराव किया है।
इस घटना में सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। पुलिस ने वारंटी हरदयाल रायकवार सहित उसके परिजनों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
भिंड में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
भिंड जिले के गोहद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया गया कि चिलमन के पुरा स्थित सरसों के खेत में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आरोपी को अवैध रायफल के साथ पुलिस ने धर दबोचा है। गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की गई है।