एनके भटेले,भिंड। मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों में खासकर राजस्व (Revnue) काम में भ्रष्टाचार (corruption) इस कदर हावी है जिसकी एक बानगी देखने को मिली है। राजस्व विभाग में बिना पैसों (Money) के लेनदेन कोई काम नहीं होता है। यह बात कोई और नहीं बल्कि खुद नगर परिषद के सीएमओ (CMO) द्वारिका प्रसाद शर्मा कह रहे है। एक वायरल वीडियो (Viral video) में वे यह बातें कहते नजर आ रहे है।

दरअसल नगर परिषद मेहगांव में पदस्थ सीएमओ का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो किसी ऐसे व्यक्ति ने बनाया है जो उनके घर में बैठकर चर्चा कर रहा था। 30 सेकंड के इस वीडियो में सीएमओ मेहगांव नगर में होने वाले विकास कार्यों की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। कह रहे है कि चार पांच काम कराने हैं लेकिन सीमांकन के चक्कर में अटके हैं। मंत्री जी (ओपीएस भदौरिया) से कहा था कि समय निकाल कर कुछ दिन के लिए मेहगांव में ही पड़ाव डाल लो, लेकिन उन्हें समय ही नहीं है। इसी दौरान साथ बैठे व्यक्ति की आवाज में सवाल किया गया कि पटवारी भी सुनने में आ रहा है कि तहसीलदार और एसडीएम से बोलते हैं।

Read More: MP राष्ट्रीय युवा दिवस: भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में युवाओं ने किया सूर्य नमस्कार, केंद्रीय मंत्री और सांसद भी हुए शामिल, NSUI ने विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

वीडियो में इस बात पर सीएमओ हाथ से पैसों का इशारा कर कहते नजर आ रहे हैं कि तहसीलदार और एसडीएम सब इसी के हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी एक प्रतिवेदन बनवाया था तो एसडीएम बोले “लाओ (हाथ से पैसों का इशारे में बताते हुए) राजस्व में बिना पैसा के तो कुछ होता ही नहीं है। बाकी खुद समझदार हो”। नगर परिषद सीएमओ का यह वीडियो सामने आने के बाद जब इस मामले में उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग आये थे, लेकिन मेहगांव के किसी राजस्व अधिकारी को लेकर मैंने कोई बात नहीं कही। उस बात को मेहगांव से जोड़कर और बात को तोड़ मरोड़ कर वीडियो में उपयोग किया गया है। मैं तो कहीं और की बात कह रहा था लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया गया है।

Read More: एमपी में बदमाश बेखौफः आधी रात आधा दर्जन गुंडों ने ढाबा में मचाया जमकर उत्पात, की जमकर तोड़फोड़, वारदात सीसीटीवी में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus