सुनील शर्मा,भिंड। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन वेबसाइट Amazon के जरिए गांजा तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंध्र प्रदेश से ऑनलाइन भेजी गई गांजे की बड़ी खेप एक बार फिर भिंड पुलिस ने पकड़ी है. पुलिस ने 17 किलो से अधिक गांजे के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा विशाखापटनम पुलिस ने भी दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 21 किलो गांजा जब्त हुआ था. इस मामले में भी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
मौत का LIVE VIDEO: ट्रेन के सामने Tik Tok वीडियो बना रहा था युवक, पलक झपकते ही चली गई जान
दरअसल भिंड जिले में Amazon वेबसाइट के जरिए गैरकानूनी मैरिजुआना (गांजे) की ऑनलाइन तस्करी की जा रही है. मेहगांव पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी सूरज पवैया और मुकुल जायसवाल को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद एक और आरोपी शिवकुमार शर्मा को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ़्तार किया है. आरोपी अपने बेटे के साथ मिल कर ड्रग की सप्लाई का काम करता था.
ऑनलाइन गांजा तस्करी मामला: Amazon के निदेशकों के खिलाफ FIR दर्ज, 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार Amazon के ऑनलाइन मैरिजुआना स्मगलिंग में पकड़े गए मुकुल जायसवाल से पूछताछ में पता चला है कि वह अपने नाम और पते पर amazon के ज़रिए गांजा मंगवाता था. जिसके बाद वह मैरिजुआना सूरज पवैया को देता था. सूरज से यह पैकेट मेहगांव के खेरिया बाग के रहने वाले शिवकुमार शर्मा को देता था, जो इस गांजे को इलाके में खपाने का काम करता था.
बीते सप्ताह पकड़े गए आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर केस हैंडल कर रही टीम ने मेहगांव पुलिस के साथ खेरिया बाग में घेराबंदी कर एक और आरोपी को धर दबोचा है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आरोपी शिवकुमार का बेटा राहुल मौके से फरार हो गया, जो इस काम में पिता का सहयोग करता था. आरोपी के पास से पुलिस को Amazon के रैपर लगे पैकेट जिनमें 17 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक