एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो, लेकिन स्थानीय नेता अभी से एक्टिव हो गए हैं। नेता चुनाव लड़ने के लिए अपनी तैयारी में जुट गए हैं। समर्थकों के साथ लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। साथ ही धार्मिक स्थलों में भी पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं। पूर्व विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे भी अपने समर्थकों के साथ पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंचे, जहां पंडोखर सरकार ने उनकी पर्ची बनाई। जिसमें उन्होंने हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात लिखी।
दरअसल, दतिया जिले में लगे दरबार में पूर्व विधायक हेमंत कटारे के समर्थक ने यह अर्जी लगाई थी। युवक ने कहा कि मैं हेमंत कटारे जी को मंत्री के रूप में देखना चाहता हूं। युवक की बात सुनकर पंडोखर सरकार ने अपना पर्चा दिखाया, जिसमें उन्होंने हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात लिखी थी। इस दौरान हेमंत कटारे भी मंच पर पहुंच गए और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पंडोखर सरकार ने कहा कि भविष्य में विधायक बनो और सरकार में स्थान भी मिलेगा। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।
मां गोठड़ा की भविष्यवाणी! राजनीति में उठापटक के दिए संकेत, राजा लालच देगा फिर भी….पढ़े पूरी खबर
वहीं विधायक बनने का पर्चा निकलने पर ऊर्जा से लवरेज हेमंत कटारे ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पंडोखर सरकार (धाम), दतिया में दर्शन लाभ प्राप्त किए। महाराज की भविष्यवाणी है कि इस बार सरकार बदलेगी। पंडोखर सरकार का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि 2020 के उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को चुनाव हराया था। इससे पहले हेमंत सत्यदेव कटारे अटेर से रहे हैं।
MP: महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
मां महिषासुर की भविष्यवाणी
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सीमा से लगे हुए प्रसिद्ध गोठड़ा माताजी मंदिर में नवमी पर भविष्यवाणी की गई। मां महिषासुर मर्दनी ने हर साल की तरह भविष्यवाणी में साल में होने वाली कई बातों का पूवार्नुमान बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले साल में राजा पलट जाएगा। राजा के खिलाफ बहुत साजिशें हो रही हैं, राजा बहुत प्रलोभन देगा, लेकिन फिर भी राजा बदल जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
मां गोठड़ा की भविष्यवाणी! राजनीति में उठापटक के दिए संकेत, राजा लालच देगा फिर भी….पढ़े पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक