सुशील खरे,रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सीमा से लगे हुए प्रसिद्ध गोठड़ा माताजी मंदिर में नवमी पर भविष्यवाणी की गई। हर साल की तरह मां महिषासुर मर्दनी के दर्शनों और भविष्य वाणी को सुनने के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त पंहुचे। यहां के पंडित (पंडाजी) रामचंद्र जी ने इस वर्ष भी नवमी पर भविष्यवाणी की। 

पारस जैन के भतीजे के SS ज्वेलर्स पर IT की रेड: ग्वालियर में 10 घंटे से चल रही कार्रवाई, टीम के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

दरअसल जावरा के पास में गोठड़ा माता मंदिर के पंडित जी द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में रामनवमी के दिन भविष्यवाणी की जाती है। हर साल की तरह भविष्यवाणी में साल में होने वाली कई बातों का पूवार्नुमान बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले साल में राजा पलट जाएगा। राजा के खिलाफ बहुत साजिशें हो रही हैं, राजा बहुत प्रलोभन देगा, लेकिन फिर भी राजा बदल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि असाढ़ में आंधी तूफान से जन-धन का खूब नुकसान होगा। आने वाले साल में गर्मी भी बहुत पड़ेगी और लोग परेशान हो जांएगे। ओले खूब गिरेंगे और मावठे की बारिश भी 6-7 बार होगी। 

बड़ी खबर: स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश, स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

हालांकि राहत की बात होगी कि बारिश भी जल्द ही आ जाएगी, लेकिन शुरुआती बारिश में बुआई न करें। पहली बार बारिश के बाद भी बारिश में लंबे खींच रहेगी, जिसके कारण जल्द बुआई करने वालों को नुकसान हो सकता है। बीमारियां फैलेंगी, लेकिन संक्रमण को काबू में कर लिया जाएगा। अच्छी बात यह भी रहेगी कि सभी प्रकार की फसलें आने वाले साल में अच्छी होंगी। फसलों का उत्पादन भी अच्छा होगा, परंतु धैर्य रखना पड़ेगा।

इंदौर हादसे का कौन ‘मुजरिम’?: राहुल-प्रियंका ने जताया दुख, पूर्व CM दिग्विजय बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत, पीसी शर्मा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

उल्लेखनीय है कि माता के इस धाम से दशकों नहीं बल्कि सदियों से पंडित जी द्वारा भविष्यवाणी की जाती है। इसे सुनने और मानने वालों की संख्या भी हजारों -लाखों में है। पूरे प्रदेश और मालवा सहित जिलेभर के भक्त यहां पहुंचते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus