एनके भटेले, भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पदस्थ एक महिला डॉक्टर सरकारी अस्पताल के बाहर अपनी कार खड़ी करवा कर मरीजों को प्राइवेट दवाएं बिकवा रही थी। बीएमओ के निरीक्षण के दौरान पकड़ा तो चालक कार लेकर भाग खड़ा हुआ। इस घटना की जानकारी बीएमओ ने सीएमएचओ को भी दी है।

दरअसल जिले के फूप सामुदायिक अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर बीना होतगी शासकीय अस्पताल में मरीजों को देखने के बाद निजी पर्चों पर दवाएँ लिखती है और फिर उन्हें बाहर खड़ी अपनी ही कार पर भेजती है। जहां उनका ड्राइवर कार से प्राइवेट दवाएं बेचता हैं। ये आरोप फूप बीएमओ डॉ सिद्धार्थ चौहान ने लगाया है।

नसबंदी शिविर में बड़ी लापरवाहीः ऑपरेशन के बाद दर्द से तड़प तड़प कर महिला ने तोड़ा दम, तीन डॉक्टरों का पैनल कैमरे की निगरानी में करेंगे पीएम

इस मामले में बीएमओ ने बताया कि उन्हें पहले से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी। शासन के नियमानुसार कोई भी डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ना तो प्राइवेट दवाएं लिख सकता है और ना ही बेच सकता है। लेकिन डॉ बीना होतगी ने अस्पताल परिसर में कार में रख कर प्राइवेट दवाई बिकवा रही थी। जब उन्होंने औचक निरीक्षण किया तो उस दौरान भी अस्पताल परिसर में डॉ बीना होतगी की कार खड़ी थी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण करने पर दवाएं भरी मिली, जो बाहर की थी और मरीज़ों के लिए लाई जाती थी।

बीएमओ डॉ सिद्धार्थ ने आरोप लगाए है कि डॉ बीना होतगी ने सरकारी अस्पताल में आए मरीज़ों को अपने निजी क्लिनिक पर बुलाती है और उनका ड्राइवर दावा लाने समेत पूरा काम देखता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भिण्ड सीएमएचओ को भी अवगत कराया है साथ ही महिला डॉक्टर को भी इस संबंध में वे नोटिस जारी कर रहे हैं।

MP Crime: नशे के सौदागरों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, 5 किलो गांजे और एक कार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पूरे मामले में महिला डॉ बीना होतगी ने बताया कि वे फूप शासकीय अस्पताल के अलावा लहार में अपना निजी क्लिनिक चलती है। इसलिए एक मरीज़ की दवाएं लेकर लहार जा रही थी। साथ ही उन्होंने बीएमओ पर द्वेषपूर्ण तरीक़े से झूठे आरोप लगाने की बात कही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus