सुनील शर्मा,भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना इलाके के इंदुरखी गांव में तीन युवक की मौत हो गई. आशंका है कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. क्योंकि आज जिसकी मौत हुई उसकी शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ी थी. पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री भी पकड़ी है. अब इस मामले में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान 2 टीआई और 5 जवान को निलंबित कर दिया है.

भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव और शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और इंदुरखी चौकी बीट पर तैनात 5 जवानों को निलंबित किया है. पुलिस अधीक्षक की माने तो बीते दिनों शहर कोतवाली इलाके के स्वतंत्र नगर के पास अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. जानकारी आ रही थी यही शराब रौन थाना इलाके के इंदुरखी गांव तक पहुंची थी. जिसके पीने से 3 लोगों मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की तो पुष्टि हुई है, लेकिन जहरीली शराब की जांच के लिए मृतकों के बिसरा को जांच के लिए सागर लैब भेजा गया है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

बिहार के बाद एमपी में जहरीली शराबकांड! पार्टी में शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगे भाइयों की मौत, एक की हालत गंभीर

सूत्रों की माने तो सगे दोनों भाई मनीष जाटव और छोटू जाटव ने स्वतंत्र नगर में बनाई गई अवैध शराब की पैकिंग लेकर आए थे. हाल स्वतंत्र नगर के पकड़ी गई शराब की फैक्ट्री का मामला काफी तूल पकड़ा था. देहात और शहर कोतवाली थाना प्रभारी एक दूसरे के पाले में मामले को डालते रहे थे. पुलिस मामले में किस एरिया में शराब बन रही थी, उसकी पड़ताल की बात कर रही है. सूत्रों की माने तो मृतक अवैध शराब कारोबार में लिप्त थे. इसी वजह से परिजन किसी प्रकार की शराब मामले में बात नहीं कर रहे हैं.

शादी से कुछ दिन पहले बेटे का कत्ल: मां-बाप और बहन निकले कातिल, सगाई के बाद दूसरी लड़की से लड़ा रहा था इश्क

अब रविवार की रात एक और युवक पप्पू जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पप्पू जाटव ने भी बीती रात शराब पी थी. जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने के चलते अस्पताल ले जाए जा रहा था, जहां रास्ते में मौत हो गई. अब तक 3 युवकों की मौत हो चुकी है. अवैध शराब के चलते ही एसपी ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus