रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई सर्वे (Dhar Bhojshala ASI Survey) का आज 46वां दिन है। सोमवार सुबह 8 बजे ASI की टीम 42 मजदूर और 20 अधिकारी के साथ परिसर पहुंचे। शाम 5 बजे तक सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे किया जाएगा।
भोजशाला में ASI का सर्वे लगातार जारी है। आज मजदूरों की संख्या अधिक है। दिनभर कार्य प्रगति पर रहेगा। कल दरगाह परिसर में काम नहीं हुआ था। याचिकाकर्ता आशीष गोयल के मुताबिक, कल एएसआई की टीम ने सभी वैज्ञानिक पैरामीटर पर कार्य किया, जो ट्रेंच सस्पेक्ट थे उनकी मिट्टी तक छानकर देखी जा रही है। स्मारक की सुरक्षा को लेकर भी लगातार काम हो रहा है।
उत्तर की साइड में नया ट्रेंच बनाया है, खेत में एक ट्रेंच पर काम चल रहा है। गर्भगृह के सामने की ओर पॉइंट्स में मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है। पश्चिम क्षेत्र में लेबलिंग का काम किया गया है, उत्तर दक्षिण पश्चिम साइड में मिट्टी हटाई गई है। उत्खनन का काम हुआ है।
कोई नया अवशेष प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं भोजशाला की दीवार के पास उत्तर की ओर एक नया ट्रेंच बना है, जिस पर कार्य किया जा रहा है। वहीं मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कल बताया कि डेली रूटीन का काम किया गया है। एक नई ट्रेंच चालू की गई है, जिसमें खुदाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक