अजय शर्मा, भोपाल। डॉक्टरों की हड़ताल (Strike) के बीच हरदा जिले में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। यहां बैठक के बीच 20 डॉक्टरों ने सीएमएचओ को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपा दिया। हालांकि बाद में चंद घंटों में ही डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया।

कुर्सी की लड़ाई में खूनी खेल: शादी समारोह में चली गोली, किशोर की मौत, इधर बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

इधर, डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल के पीछे ब्यूरोक्रेट्स पर ठीकरा फोड़ा है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर राकेश मालवीय ने कहा कि ब्यूरोक्रेट्स अपनी बातों से नहीं पलटते तो डॉक्टर हड़ताल पर नहीं जाते। आज हमारी सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई है। पहली बार हमने उनसे सीधे बात की है। सीएम हमारी मांगों से सहमत हैं। उन्होंने कहा है कि मैं आपकी सारी जायज मांगों को हल करने की दिशा में काम कर रहा हूं।

हड़ताल की परमिशन सरकार देगी या कोर्ट ? डॉक्टरों की हड़ताल को अवैध बताने पर दूसरे कर्मचारी संगठन ने हाईकोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- सरकार सिर्फ आश्वासन देती है कार्रवाई नहीं होती

बता दें कि डॉक्टर हड़ताल पर अड़े हुए हैं। जनरल बॉडी मीटिंग के बाद भी सहमति नहीं बनी। अब प्रदेशभर के पदाधिकारियों की भोपाल में बैठक हो रही है। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में डॉक्टरों की बैठक हो रही है। सीएम से हुई चर्चा को डॉक्टर अपने साथियों से साझा कर रहे हैं।

निजी अस्पताल पर मेहरबान प्रशासन! यूनानी डॉक्टर ने गलत तरीके से कराई डिलीवरी, नवजात की चली गई आंख की रोशनी, 5 माह बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामूली धाराओं में FIR कराकर की खानापूर्ति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus