शब्बीर अमहद, भोपाल। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को बाबा अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से 12 से अधिक लाेगों की मौत गई। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में कर रही है। वहीं अमरनाथ में मध्यप्रदेश के 44 श्रद्धालुओं का जत्था भी फंसा हुआ है। उनको गुफा से 1 किलोमीटर दूर रोका गया है।

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अफरा-तफरी का माहौल है। भोपाल के 44 श्रद्धालुओं का जत्था भी फंसा हुआ है। गुफा से 1 किलोमीटर दूर जत्थे को रोका गया है। इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं प्रभावित होने से उनसे संपर्क करने में परेशानी हो रही है।

यूनिवर्सिटी ने हनुमान चालीसा के पाठ को बताया शोर-शराबा: कहा- छात्रावास की शांति काल के दौरान मचाया गया शोर, परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र हुए थे परेशान

वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुई दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

चाचा ने मासूम भतीजी के साथ किया दुष्कर्म: चॉकलेट देने के बहाने कमरे में ले गया और वारदात को दिया अंजाम, फांसी देने की उठी मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus