शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी जोर अजमाइश कर रही है। पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आने वाले दिनों में ताबड़तोड़ सभाएं करेंग। 18 सितंबर को रीवा में केजरीवाल की सभा होगी। साथ ही बुंदेलखंड, मालवा और महाकौशल में सभाओं और रैलियों का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। मंच से केजरीवाल गारंटी देंगे। अलग-अलग क्षेत्रों के आधार पर AAP रणनीति बना रही है।

रिश्तों का कत्ल: छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह 

18 सितंबर के बाद ‘आप’ जारी करेगी दूसरी सूची

चुनावी सभा और रैलियों के अलावा आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी आगे है। 18 सितंबर के बाद APP की दूसरी सूची जारी होगी। पार्टी के प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने बताया कि हमारी दूसरी सूची तैयार है। जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। जिताऊ कैंडिडेट की दमदार सूची जल्द सार्वजनिक होगी। सर्वे के बाद नामों पर मोहर लगी है।

चोरी के शक में शिकारियों की पिटाई: खंबे से बांधकर ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल

आम आदमी पार्टी की सूची को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि आप की पहली सूची में केजरीवाल की हवा निकल गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है।हमारी सूची भी जल्द जारी होगी। बूथ स्तर तक कांग्रेस की पहुंच है। अब 2018 का चुनावी मामला नहीं है। 2018 में एक करोड़ 55 लाख वोट कांग्रेस के खाते में थे। एक करोड़ 56 लाख बीजेपी को मिले थे। 3 करोड़ वोट में एमपी की चुनावी सियासत होती है। बाकी पार्टी के पास कुछ नहीं है। कांग्रेस जल्द अपनी सूची जारी करेगी।

दूषित पानी पीने से 3 की मौत: 50 से ज्यादा लोग बीमार, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

आप को बीजेपी ने बताया ‘बी टीम’

इधर, आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने कांग्रेस की B टीम बताया है। बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि आप आमदी पार्टी के पास कार्यकर्ता ही नहीं है। एमपी में आप का कोई जनाधार नहीं है। ‘आप’ कुछ भी तय करे, बीजेपी को फर्क नहीं पड़ेगा। एमपी में ‘आप’ ने जनता के हितों की बात नहीं की। देश में घमंडी गठबंधन का हिस्सा आप को मतदाताओं का आशीर्वाद एमपी में नहीं मिलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus