अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश में भगवान हनुमान और श्री राम के बाद रावण पर सियासत (Politics) शुरू हो गई है। राज्य के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह (Minister rajwardhan singh dattigaon) दत्तीगांव ने इशारों ही इशारों में पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) को रावण बताया है।

Read More: BJP working committee meeting: वीडी शर्मा बोले- बीजेपी में नाराजगी ढूंढ रही कांग्रेस, लेकिन ये नहीं जानती की यह भाजपा है, कार्यसमिति के बाद हम सब उत्साह के साथ काम करेंगे

मंत्री राजवर्धन ने कहा कि भिक्षाम देही भिक्षाम देही कर कर के जैसे रावण ने सीता माता को छला था, रावण सीता माता के पास गए थे। वो भिक्षा देने आयी और रावण ने छल से जो किया वो लिखा है। इसी तरह कमलनाथ ने भी जनता को सिर्फ छलने का काम किया है। चुनाव आते ही छलावा शुरू हो गया है। कहा कि यह पहली बार का नहीं है इससे पहले भी इसी तरह इन्होंने छलावा किया है। पिछले चुनाव में जो वचन दिए थे उसमें एक भी नहीं निभा पाए। 2023 में जनता दोबारा से ये गलती नहीं दोहराने वाली है। कहा कि पांच रुपए दूध में बोनस देने की बात कही वो नहीं दे पाए। बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पाए, तमाम बातें झूठ साबित हुई है। जनता इन सब बातों को समझ चुकी है। मुझे नहीं लगता जनता उनके छलावे में आएगी।

Read More: MP में 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश: उनके वंशज डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जताया CM शिवराज का आभार, बोले- ऐसे सार्थक कदम अन्य प्रदेशों को भी प्रोत्साहित करेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus