राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की जयंती पर 22 मई को अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के वंशज डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है।

Read More: Lalluram.com Impact: शिवपुरी में शिक्षक- शिक्षिका वायरल वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, संभाग आयुक्त ने नरवर और सिहोर के प्राचार्य को किया निलंबित

डॉ. लक्ष्यराज ने कहा कि इसके लिए सम्पूर्ण मेवाड़ अभिभूत हैं। डॉ लक्ष्यराज ने वीडियो के माध्यम से कहा मैं अपने परिवार की ओर से आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। विक्रम संवत के अनुसार 22 मई को उत्साह और उमंग के साथ महाराणा प्रताप की जयंती मनेगी। शिवराज सरकार भोपाल के मनवाभान टेकरी पर रानी पद्मावती का स्मारक बनवा रही है।
उन्होंने महारानी पद्मावती का स्मारक बनवाने पर भी सीएम शिवराज का आभार जताया है। डॉ लक्ष्यराज ने कहा यह केवल हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का काम नहीं है, बल्कि यह कार्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के दिखाए मार्ग पर चलने का बल भी देता है। आपकी सोच और सराहनीय कार्य युवाओं के अंदर प्रेरणा का काम करेंगे। उन्होंने कहा मैं उम्मीद करता हूं, ऐसे ठोस एवं सार्थक कदम अन्य प्रदेशों को भी प्रोत्साहित करेंगे।

Read More: हेमा मीणा मामले में गृह विभाग ने मांगी जानकारी: दो बार PHBC से इस्तीफा दिया, फिर किस आधार पर की नियुक्ति, किस अधिकारी की सिफारिश पर मिली नौकरी, एमडी से मांगा जवाब