सुधीर दंडोतिया, भोपाल। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis‑e‑Ittehadul Muslimeen) पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को चिट्ठी लिखी है। AIMIM ने पीसीसी कार्यालय में बकरे की कुर्बानी (Qurbani) देने की मांग की है। साथ ही कहा कि हिंदुत्व के एजेंडे के लिए मोहब्बत की दुकान (Mohabbat ki dukaan) खुली है। हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ हो सकता है तो हमारी नमाज क्यों नहीं?

AIMIM नेता तौकीर निज़ामी (Touqeer Nizami) ने कहा कि हमें हनुमान चालीसा पाठ से ऐतराज नहीं है, लेकिन सभी धर्मों की धार्मिक मान्यताओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के सचिव पीरजादा तौकीर निजामी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से मांग की है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पूरी देश में नफरत को खत्म करने के लिए अभी नई नई दुकान मोहब्बत की खोली है और मध्य प्रदेश की कांग्रेस हार्ड हिंदुत्व चल रहीं है। एक धर्म विशेष के आयोजन पीसीसी पर हो रहे हैं कभी भगवा मय कर देते हैं, कभी देवी देवताओं की मूर्ति बिठाई जाती हैं, कभी हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। आप बिल्कुल करो हमको कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन मुस्लिम समाज को वोट के नाम पर इमोशनल ब्लैकमेल करना बंद कर दीजिए।

बकरीद के लिए एमपी वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी: कुर्बानी और नमाज को लेकर दिए ये निर्देश

उन्होंने आगे लिखा- कांग्रेस जब सर्कुलर होने की बात करती है और सभी धर्मों की पार्टी होने की बात करती हैं तो फिर दलित मुस्लिम और आदिवासी के जो त्योहार हैं उसमें भेदभाव क्यों कर रही है। वोट तो आपको इन संमाजों के हंड्रेड परसेंट चाहिए, लेकिन काम आप संघ और बीजेपी के इशारे पर कर रहे हो। अगर वाकई में आप सेकुलर हो और राहुल गांधी की बात मानते हो तो पीसीसी जो आपकी मोहब्बत की दुकान है उस पर मुस्लिम समाज के इस त्योहार पर कुर्बानी करने और विशेष नमाज अदा करने की इजाजत दें।

पीएम मोदी के बयान पर कमलनाथ का पलटवार: घोटाला-भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी पर कहा- कांग्रेस का नाम नहीं लिया उनका इशारा कहीं और भी हो सकता है

बीजेपी कांग्रेस में सियासत

वहीं इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत गरमाने लगी है। बीजेपी नेता राकेश शर्मा ने इस मामले पर दिग्विजय सिंह को एआईएमआईएम की मांग मानने और जाकिर नायक से संबंधों का हवाला देते हुए ईद मनाने की मांग की है। तो वहीं कांग्रेस मीडिया सेल उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने AIMIM और बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए एआईएमआईएम को बीजेपी की टीम बताया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus