सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के यूसीसी वाले बयान पर पलटवार किया है। साथ ही घोटाला और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की गारंटी वाले बयान पर भी निशाना साधा हैं। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पीएम मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार, किसान, बेरोजगारी जनता के मुद्दे हैं। यूसीसी कितने लोग समझते हैं। आम लोग खड़े हैं पूछिए जानते हैं यूसीसी क्या है? उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर वह अपनी बात करें, हम अपनी बात करेंगे।

तीन तलाक पर पीएम मोदी का बड़ा बयान: बेटियों पर फंदा लटकाकर अत्याचार करना चाहते हैं, अगर इस्लाम का अंग होता, तो मुस्लिम बहुल्य देश इसे खत्म नहीं करते, सिविल कोड को लेकर कही यह बात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने घोटाले और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की गारंटी वाले बयान पर कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया। उनका इशारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है।

PM ने विपक्षी दलों पर बोला करारा हमला: कहा- उनके घोटालों की गारंटी है, तो मोदी की हर घोटाले पर कार्रवाई की गांरटी है, सबका हिसाब लेगा मोदी

प्रधानमंत्री के बयान 2024 में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है, जिससे विपक्ष बौखला गया है। इस पर कमलनाथ ने कहा कि आपको क्या मैं बौखलाया हुआ लगता हूं। दिल्ली में कांग्रेस की बैठक को लेकर कहा कि यह मीटिंग तो होते रहती हैं।

MP में गारंटी पर घमासान: पीएम मोदी के बाद सीएम शिवराज ने बोला हमला, कांग्रेस को बताया मायावी, गृहमंत्री ने भी साधा निशाना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus