शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में चल रहे चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा का दुआ-ए-खास के साथ आज सोमवार को समापन हो गया है। समापन के बाद इज्तिमा स्थल से देश-दुनिया के लिए जमातों की रवानगी का सिलसिला जारी है। उससे पहले दिल्ली मरकज के मौलाना मोहम्मद साद ने 10 लाख से अधिक के मजमे में दुआ करवाई। दुआ सुबह 10.10 पर शुरू हुई, जिसका समापन 10.36 पर हुआ। दुआ में उन्होंने दुनिया में अमन-चैन के साथ मुल्क की तरक्की और भलाई मांगी। उनके लफ्जों पर चारों तरफ आमीन की सदाए गूंजती रही।
इज्तिमा स्थल पर 26 मिनट की दुआ के दौरान हर तरफ पिन ड्रॉप साइलेंट का माहौल और वातावरण रहा। सिर्फ मौलाना की आवाज और लोगों का आमीन सुनाई दिया। बड़े मजमें ने खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर अमन-चैन, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मांगी। उधर, मौलाना मोहम्मद साद ने दुआ-ए-खास से पहले अपने आखिरी वक्तव्य में नमाज की पाबंदी करने पर की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में हक के रास्ते पर चलना है। इसी के साथ ईमानदारी भी बरतनी है और हक पर कायम रहना है।
दुआ खत्म होने के बाद लोगों का इज्तिमा स्थल से अपने घरों की और रवानगी का सिलसिला जारी है। इज्तिमा स्थल से चारों तरफ के रास्तों पर सिर्फ वाहन ही वाहन नजर आ रहे हैं। इज्तिमा कमेटी के वालेंटियर बारी-बारी से पार्किंग खोल कर व्यवस्था के अनुरूप वाहनों को छोड़ रहे हैं। इतना बड़ा मजमा होने के बावजूद ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित नहीं होने दी गई। शहर की बिगड़ेल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी इस आयोजन के दौरान होने वाले ट्रैफिक मैनेजमेंट से सबक लेना चाहिए। बता दें कि चार दिनों का आयोजन पूरे समय क्लीन ग्रीन और डस्ट फ्री रहा। लाखों लोगों की चहल-पहल से उड़ने वाली धूल को भी इस बार पानी के छिड़काव से रोका गया।
भोपाल के ईटखेड़ी में लगेगा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, कल से होगी शुरुआत, सभी तैयारियां पूरी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक