शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुस्लिमों के बड़े धार्मिक आयोजन ‘आलमी तब्लीगी इज्तिमा’ का आगाज भोपाल के ईटखेड़ी में कल शुक्रवार को फजिर की नमाज के साथ होगा। शुक्रवार सुबह फजिर की नमाज के बाद 6 से 9 बजे तक मौलाना जमशेद साहब के बयान से इज्तिमा होगा। चार दिन तक चलने वाले इस धार्मिक मजहबी समागम का समापन सोमवार को होने वाली दुआ-ए- खास के साथ होगा।

इन चार दिनों में दिल्ली मरकज समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से आए उलेमाओं की तकरीरें होगी। इज्तिमा के दौरान सादगी के साथ सैंकड़ों निकाह भी होंगे। इस समागम के समापन पर बड़ी तादाद में जमाते देश-दुनिया के सफर पर रवाना होगी। उससे पहले ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागा पर तैयारियों का दौर लंबे समय से जारी है। स्थानीय वैलेंटियर और विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने अपने प्रयास से इज्तिमा गाह को तैयार किया है। आयोजन स्थल पर आज गुरुवार से ही लोगों के साथ देश और दुनिया की जमातों का पहुंचने का सिलसिला जारी है।

MP में लगने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तारीखों का ऐलान: इस दिन से होगा धार्मिक समागम का आयोजन, देश सहित विदेशी जमातें होंगी शामिल

BIG BREAKING: कांग्रेस PCC चीफ कमलनाथ ने अपने पद से दिया इस्तीफा, हार के बाद लिया फैसला

अफसरों ने बताया कि यहां करीब 125 पंडाल में 5 लाख से ज्यादा जमातियों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं। जरूरत के लिहाज से यहां और पंडाल लगाए जाने की पूर्व तैयारी भी रखी गई है। भोपाल का यह इस्लामिक आयोजन क्लीन और ग्रीन के साथ ही डस्ट फ्री रहेगा। इसमें 80 फूड जोन और 60 पार्किंग बनाई गई है। उधर, इज्तिमा को लेकर भोपाल जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। बता दें कि गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल इज्तिमा इंतजामों में ईंटखेड़ी क्षेत्र के स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus