शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हमले का वीडियो सामने आया है। इसे लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रंजिश के चलते हमला कराया गया है। वहीं उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की है।

एमपी की राजधानी भोपाल में समाजवादी प्रदेश कार्यालय पर हमला हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी डंडे लेकर पोस्टर को फाड़ते नजर आ रहे है। पोस्टर निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया। वहीं जमकर नारेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे है।

ये भी पढ़ें: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की जाति पर उठे सवाल ? कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच कर बार्खस्त की मांग की, कहा- फिर से कराया जाए चुनाव

सपा अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

इसे लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के सामने अपराधियों के हौसले बुलंद है। राजनीतिक रंजिश के चलते यह हमला कराया गया है। मनोज सिंह ने सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है।

SP सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर मचा बवाल

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि ‘बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है, वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं। मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन ? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था।

ये भी पढ़ें: MP में सपा सांसद की टिप्पणी का विरोध: क्षत्रिय समाज ने रामजी लाल सुमन का फूंका पुतला, कहा- राजनीतिक टिप्पणियों पर लगाम दे वरना…

उन्होंने कहा था कि मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।’ वहीं सपा नेता रामजी लाल सुमन ने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H