अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने नकलचियों पर सख्त रूख अपनाया है। दरअसल, इस साल जनवरी से जुलाई में आयोजित हुई परीक्षाओं में करीब 1000 से अधिक नकल के केस बनाए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इनमें से 783 केस पर फैसला लिया है।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने 227 स्टूडेंट्स की पूरी परीक्षा रद्द कर दी, जबकि 540 स्टूडेंट के विषय या पेपर कैंसिल कर दिए गए हैं। वहीं 31 स्टूडेंट्स को माफी दी गई। इसके पहले वर्ष 2020 में कोविड के कारण जनरल प्रमोशन दिया गया था और वर्ष 2021 में घर में बैठकर परीक्षा देने का अवसर दिया।

मप्र में करोड़ों की ठगी का मामला: कंपनी के खिलाफ EOW के बाद ईडी भी करेगी जांच, डायरेक्टर्स चल रहे फरार

कमेटी ने दो बार सुनवाई के बाद यह फैसला आया है। इस साल कमेटी ने सिर्फ 31 बच्चों को माफी दी और 28 मामले अभी पेंडिंग हैं। जिन मामलों की सुनवाई हुई, उनमें से 576 सरकारी कॉलेज और निजी कॉलेजों की संख्या 216 है।

भोपाल की खराब सड़कों को देख सीएम शिवराज सख्त: सुबह-सुबह अफसरों की लगाई क्लास, राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव

बता दें कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने नकलचियों पर कसावट के लिए थ्री लेयर सिस्टम तैयार किया था। साथ ही 20 से अधिक टीमों का गठन किया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus