अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई जगहों पर सड़कें खराब हो चुकी हैं. जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज दिखे. उन्होंने आज सुबह ही सीएम हाउस में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ बैठक की. बारिश के बाद से ही लगातार सड़कों को लेकर शिकायत आ रही है. सड़कों की मरम्मत और रेस्टोरेशन के काम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

भोपाल की खराब सड़कों को लेकर सीएम शिवराज ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि भोपाल की सड़कों पर निकला, तब खस्ताहाल सड़कों की हालत दिखी. नगर निगम और PWD समन्वय के साथ सड़कों की हालत को दुरुस्त करें. जहां सीवेज और पानी के कारण सड़कों को खोदा गया, उनका मेंटेनेंस जल्द हो. जो ठेकेदार के गारंटी वाली सड़कें उनका निर्माण और मेंटेनेंस समय सीमा में कराने के निर्देश दिए हैं. अगले 15 दिन बाद सीएम शिवराज दोबारा बैठक कर फीडबैक लेंगे.

मप्र में 4 की मौत: मुरैना में ट्रेन की चपेट में आए 2 प्रधान आरक्षक, खरगोन में पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, 2 लोगों की गई जान

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

भोपाल में मेट्रो ट्रेन के स्टेशन निर्माण के कारण आज से ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित रहेगी. प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से एसबीआई बैंक तिराहा तक एक तरफ की रोड़ बंद रहेगा. असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए गए हैं. नागरिक नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क कर सकते है.

‘कर्ज पर कर्ज ले रही MP सरकार’: कांग्रेस ने की श्वेत पत्र जारी करने की मांग, मंत्री विश्वास बोले- कमलनाथ ने जैकलीन को लाने में पैसा खर्चा किया…

ये रास्ते होंगे प्रभावित

प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा से इन्कमटैक्स तिराहा/एसबीआई बैंक तिराहा की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा.

सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले मैदा मिल तिराह होकर एकांगी मार्ग का उपयोग कर एमपी नगर की ओर जा सकेंगे.

एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एमपी नगर, बीएसएनएल आफिस, सुभाष नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus