अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉक्टर द्वारा मरीज के परिजन से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मां को बिच्छू के काटने पर बेटा से उसे आधार अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने गाली गालौच करते हुए मारपीट की. परिजन के सिर पर फोन के रिसीवर से हमला कर दिया. जिससे सिर में चोट आई है और टांके लगाने पड़े हैं. निशातपुरा पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मप्र में 4 की मौत: मुरैना में ट्रेन की चपेट में आए 2 प्रधान आरक्षक, खरगोन में पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, 2 लोगों की गई जान, मौके पर दिखे कंकाल

मिली जानकारी के मुताबिक बीते देर रात फरयादी की मां को बिच्छू ने काट लिया था. जिसके बाद वो इलाज करवाने के लिए आधार अस्पताल पहुंचा था. लेकिन इलाज के बाद भी दर्द कम नहीं हो रहा था. जिस पर डॉक्टर प्रमोद दुबे से केबिन में पहुंचकर उनसे इलाज के लिए बार-बार आग्रह कर रहे थे. लेकिन केबिन में बैठकर डॉक्टर आराम से वीडियो देख रहे थे. इस पर डॉक्टर को गुस्सा आ गया और मरीज को कहीं दूसरे जगह ले जाने के कह दिया.

भोपाल की खराब सड़कों को देख सीएम शिवराज सख्त: सुबह-सुबह अफसरों की लगाई क्लास, राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव

इतना ही नहीं डॉक्टर प्रमोद दुबे ने परिजनों से मारपीट की और सिर पर फोन का रिसीवर दे मारा. जिससे सिर में गंभीर चोट आई है. सिर पर टांके लगाए गए हैं. घटना के बाद डायल 100 को बुलाया गया. मामले की शिकायत पीड़ित ने निशातपुरा थाने में की. जिस पर पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर प्रमोद दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus