भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान यात्रा से पहले एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपने दौरे का उद्देश्य बताया। सीएम ने कहा कि फरवरी महीने में आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर मीट के लिए आमंत्रित करने जा रहा हूं। उद्योग के रास्ते युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कई सेक्टर में मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

बड़ी खबर: महू नहीं आएंगी प्रियंका गांधी, जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली से चंद घंटे पहले कार्यक्रम में किया बदलाव

सीएम डॉ. मोहन ने आगे कहा, “जापान टेक्नोलॉजी के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। जापान के औद्योगिक घराने भी मध्यप्रदेश से जुड़े इसके लिए यह मेरी जापान यात्रा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले 1 साल में मध्यप्रदेश में उद्योग के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। मध्य प्रदेश में विकास की अपार संभावना है। उद्योग के रास्ते युवाओं को रोजगार में दें यही हमारा प्रयास है। 

MP में आएगा जापान से निवेश: आज से 4 दिवसीय विदेश यात्रा पर रहेंगे CM डॉ. मोहन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को करेंगे आमंत्रित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

सीएम ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि टेक्नोलॉजी और आर्थिक दृष्टि से जापान, मध्यप्रदेश के साथ जुड़कर कार्य करेगा। हम अपनी पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे और युवाओं को भी आगे बढ़ाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m